spot_img
HomeBreakingLokSabha Election 2024 : कांग्रेस उम्मीदवार ने लौटाया टिकट...बताई ये वजह

LokSabha Election 2024 : कांग्रेस उम्मीदवार ने लौटाया टिकट…बताई ये वजह

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में दो चरणों के मतदान सम्पन्न हो चुके हैं और अब 7 मई को तीसरे फेज की वोटिंग होनी है. लेकिन चुनाव के बीच कांग्रेस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली समेत पांच नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

अब ओडिशा के पुरी से भी कांग्रेस के लिए बुरी खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि वहां की पार्टी उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने अपना टिकट वापस कर लिया है, इसके पीछे उन्होंने जो वजह बताई, वो हैरान करने वाली है. सुचरिता ने चुनाव लड़ने के लिए फंड नहीं मिलने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: पूरा हिन्दुस्तान कह रहा है मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार… मजबूत सरकार के लिए मोदी सरकार

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, सुचरिता ने कहा कि यह स्पष्ट है कि केवल फंड की कमी ही हमें पुरी में विजयी अभियान से रोक रही है. मुझे दुख है कि पार्टी फंडिंग के बिना पुरी में अभियान चलाना संभव नहीं होगा. इसलिए, मैं पुरी लोकसभा सीट से अपना कांग्रेस का टिकट लौटा रही हूं. सुचारिता मोहंती ने अपने त्याग पत्र में लिखा, “मैं एक कांग्रेसी महिला हूं और मेरे डीएनए में कांग्रेस के मूल मूल्य हैं. मैं कांग्रेस और अपने नेता जननायक राहुल गांधी की एक वफादार सिपाही बनी रहूंगी.’

पुरी लोकसभा सीट के लिए अपने नामांकन के बाद, मोहंती ने क्राउड-फंडिंग के माध्यम से फंड की व्यवस्था करने की भी कोशिश की थी. उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए चंदा मांगते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक यूपीआई क्यूआर कोड और अन्य अकाउंट डिटेल भी शेयर की. मोहंती ने साल 2014 के आम चुनाव में पुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था,

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: कटघोरा वन मंडल में बड़ी संख्या में हाथियो का दल विचरण, बढ़ा खतरा…

लेकिन बीजद उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा पुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि सत्तारूढ़ बीजद ने पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक को हाई-प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img