spot_img
HomeBreakingLok Sabha Election 2024 : बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए...

Lok Sabha Election 2024 : बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए TMC ने उतारे उम्मीदवार…बहरामपुर से युसूफ पठान

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। दो मार्च को भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों के नामों के साथ पहली लिस्ट जारी की थी। वहीं कांग्रेस ने भी पहली सूची में 39 उम्मीदवारों का एलान किया था। इस बीच, रविवार को विपक्षी गठबंधन को जोरदार झटका लगा है।

इसे भी पढ़ें :-Lok Sabha Election 2024 : बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए TMC ने उतारे उम्मीदवार…बहरामपुर से युसूफ पठान

सहयोगी दल टीएमसी (TMC) ने कोलकाता में आयोजित रैली में बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नामों की घोषणा की। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही थी।

इसे भी पढ़ें :-अम्बिकापुर : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में तीनदिवसीय बालिका एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी, कूचबिहार से जगदीश बसुनिया, अलीपुरद्वार से राज्यसभा सांसद प्रकाश चिक बड़ाई, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र, बहरामपुर से युसूफ पठान, रायगंज से कृष्णा कल्याणी, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, बालूरघाट से बिप्लब मित्रा, बशीरघाट से नुसरत जहां, राणाघाट से मुकुल मणि अधिकारी, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img