Lok Sabha Elections 2024 : सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर भड़के अखिलेश यादव

0
137
Lok Sabha Elections 2024 : सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर भड़के अखिलेश यादव

Lok Sabha Elections 2024 : मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया है. अब इस मामले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी मीरा यादव के नामांकन निरस्त होने पर कहा कि जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साजिश रचते होंगे.

इसे भी पढ़ें :-RAIPUR: भारत माता चौक पहुंचे SSP संतोष सिंह, 50 ट्रांसफॉर्मर हुए ब्लास्ट…

सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-“खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है. कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों. ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा. जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साज़िश रचते होंगे. भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी. इस घटना की भी न्यायिक जाँच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है.”

इसे भी पढ़ें :-सुप्रीम कोर्ट का भोजशाला ASI सर्वे से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से इनकार, कहा- HC जाएं

खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों। ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा। जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं…

बता दें कि पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मध्य प्रदेश की खुजराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का पर्चा नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली के चलते निरस्त कर दिया है.

वहीं इस पूरे मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“नामांकन निरस्त नहीं हुआ!

नामांकन को निरस्त किया गया है! खजुराहो लोकसभा से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना लोकतंत्र की हत्या है! इसके लिए भी सिर्फ बीजेपी ही जिम्मेदार और पूरी तरह से जवाबदेह है! आश्चर्य का विषय है कि हस्ताक्षर नहीं थे, तो फिर जांच अधिकारी ने फॉर्म कैसे ले लिया? जो बीजेपी कैमरे के सामने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत को हार बता सकती है, उसके लिए नामांकन फॉर्म में “खेल” करना, बाएं हाथ का खेल है!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here