लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा ने लॉन्च किया “मैं मोदी का परिवार हूँ” गीत, प्रधानमंत्री ने किया शेयर

0
199
लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा ने लॉन्च किया “मैं मोदी का परिवार हूँ” गीत, प्रधानमंत्री ने किया शेयर

नई दिल्ली : आज दोपहर लोकसभा चुनाव 2024 की दिनांकों की घोषणा हो जाएगी, उससे पहले ही भाजपा ने आज मैं मोदी का परिवार हूँ गीत लॉन्च कर दिया, 3 मिनट 13 सेकण्ड के इस गीत में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं, केंद्र की सत्ता में तीसरी बार लौटने की तैयारी कर रही भारतीय जनता पार्टी ने इस गीत को ठीक चुनाव से पहले लॉन्च कर विपक्ष को कड़ा जवाब दिया है।

विपक्ष के नेता लंबे वक़्त से प्रधानमंत्री मोदी एवं उनके परिवार पर तंज कसते रहे हैं किन्तु बीते दिनों इंडी गठबंधन की पटना रैली में लालू यादव ने जब सीधा मोदी पर उनके बच्चे नहीं होने, निजी परिवार नहीं होने पर प्रहार किया तो बीजेपी ने “मैं हूँ मोदी का परिवार” कैंपेन ही आरम्भ कर दिया।

इसे भी पढ़ें :-बहराइच में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन रिसोर्ट की छत गिरने से 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत 

कैंपेन में बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़कर कहा कि हम सब मोदी का परिवार हैं तथा आज इसी क्रम में बीजेपी ने विपक्ष को जवाब देते हुए “मैं मोदी का परिवार हूँ” गीत लॉन्च कर दिया, 3 मिनट 13 सेकण्ड के इस गीत में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण, मोदी सरकार की सफलताओं का जिक्र है।

इसे भी पढ़ें :-उल्लास कार्यक्रम अंतर्गत परीक्षा का आयोजन 17 मार्च को

गीत की सबसे विशेष बात ये है कि इसमें अलग अलग प्रदेश के लोगों, अलग अलग कार्य क्षेत्र के लोग, बच्चे , महिला पुरुष सम्मिलित किये गए हैं इतना ही नहीं मैं मोदी का परिवार हूँ पंच लाइन को अलग अलग भाषाओँ में भी बोला गया है जिससे ये गीत देश एक हर नागरिक को उनका गीत लगे.. गीत में खेत में काम करते किसान, मुस्लिम बहनें, कश्मीर का युवा सबको सम्मिलित किया है, प्रधानमंत्री मोदी ने इसे सोशल मीडिया X पर “मेरा भारत, मेरा परिवार” लिखकर साझा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here