spot_img
Homeबड़ी खबरLok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल के दो मतदान केंद्रों पर पुन:...

Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल के दो मतदान केंद्रों पर पुन: मतदान जारी…

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की बारासात और मथुरापुर लोकसभा सीट के एक-एक मतदान केंद्र पर सोमवार को पुन: मतदान जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों मतदान केंद्र बारासात में देगंगा विधानसभा क्षेत्र के कदंबगाची सरदार पारा एफपी स्कूल और मथुरापुर की काकद्वीप विधानसभा सीट के आदिर महल श्रीचैतन्य विद्यापीठ में हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बारासात के मतदान केंद्र पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 31.62 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं मथुरापुर के मतदान केंद्र पर इसी समय तक 21.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारियों और संबंधित पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर रविवार को पुन: मतदान का निर्णय लिया गया। दोनों लोकसभा क्षेत्रों में एक जून को मतदान हुआ था।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img