Lok Sabha Elections 2024 : श्याम रंगीला ने PM मोदी के खिलाफ भरा था पर्चा, हुआ रद्द

0
231
Lok Sabha Elections 2024 : श्याम रंगीला ने PM मोदी के खिलाफ भरा था पर्चा, हुआ रद्द

Lok Sabha Elections 2024 : हास्य कलाकार श्याम रंगीला का नामांकन रद्द हो गया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी से पर्चा भरा था। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी।

इसे भी पढ़ें :-सुप्रीम कोर्ट से अब्बास को राहत…पिता मुख्तार अंसारी की प्रार्थना सभा में शामिल होने की मिली इजाजत

श्याम रंगीला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए नामांकन रद्द होने की जानकारी दी। नामांकन रद्द होने के बाद उन्होंने कहा, वाराणसी से नहीं लड़ने देंगे यह तय था, अब साफ हो गया। दिल जरूर टूट गया है, हौसला नहीं टूटा है। आप सबके सहयोग के लिए शुक्रिया। मीडिया और शुभचिंतकों से निवेदन है, कृपया अभी कॉल ना करें, जो भी सूचना होगी, यहां देता रहूंगा। शायद अब थोड़ी देर बातचीत करने की इच्छा नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैं कलाकार हूं। लेकिन, कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं। सोचता हूं कि कॉमेडी ही मेरे लिए बेहतर क्षेत्र है। राजनीति मेरे बस की बात नहीं है।

इसे भी पढ़ें :-Jharkhand : मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार

उन्होंने एक दिन पहले मंगलवार को ही नामांकन दाखिल किया था। बताया जा रहा है कि कुछ गलती होने के कारण श्याम रंगीला का नामांकन खारिज हुआ है।

लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने का 14 मई को आखिरी दिन था।

इसे भी पढ़ें :-पहली बार CAA से 14 शरणार्थियों को मिला भारतीय नागरिकता…गृह मंत्रालय ने जारी किया सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है। इस सीट पर भाजपा की तरफ से पीएम मोदी तीसरी बार उम्मीदवार हैं। जबकि, इंडिया गठबंधन ने इस सीट पर अजय राय को उम्मीदवार बनाया है। बसपा की तरफ से इस सीट पर अतहर जमाल लारी प्रत्याशी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here