Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री (दिवंगत) राजीव गांधी ने विरासत कानून कर को खत्म कर दिया था, क्योंकि वह अपनी विरासत में मिली संपत्ति को सरकार के साथ साझा नहीं करना चाहते थे. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस फिर से टैक्स लगाना चाहती है.
इसे भी पढ़े :-RAIPUR: बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार से आ रही कैप्सूल वाहन ने कुचला, बच्ची-मामा भी घायल…
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विरासत टैक्स को लेकर देश के सामने एक बड़ा तथ्य सामने आया है. यह तथ्य आंखें खोल देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मृत्यु हुई तो उनकी संपत्ति उनके बच्चों को मिलने वाली थी लेकिन पहले एक नियम था कि उनके संतानों को संपत्ति मिलने से पहले एक हिस्सा सरकार ले लेती थी. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ऐसा कानून बनाया था.
इसे भी पढ़े :-BIG NEWS: मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा- कश्मीर में बनेगा महाराष्ट्र भवन…
पीएम मोदी ने आरोप लगाया है कि इंदिरा गांधी की संपत्ति को बचाने के लिए कांग्रेस ने कानून को खत्म कर दिया. ताकि यह सरकार के पास न जाए. उन्होंने कहा कि जब खुद पर बात आई तो तत्कालीन पीएम राजीव गांधी ने साल 1985 में विरासत कानून को खत्म कर दिया था. अब अपना काम निपट गया तो कांग्रेस फिर से टैक्स लगाना चाहती है. पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति और कीमती सामान का एक्स-रे कराकर उनके आभूषण और छोटी बचत को जब्त करना चाहती है.
इसे भी पढ़े :-Chhattisgarh: देशी शराब दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने बोल धावा, 2 लाख 93 हजार की लूट…
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर धार्मिक तुष्टिकरण का भी आरोप लगाया. उन्होंने मुस्लिमों को आरक्षण देने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि कांग्रेस फिर से धार्मिक तुष्टिकरण को मोहरे के रूप में इस्तेमाल कर रही है. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है उन्होंने कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों को ओबीसी घोषित कर दिया है.
पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ओबीसी समुदाय में कई नए लोगों को जोड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले ओबीसी को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलता था, लेकिन अब जो आरक्षण उन्हें मिलता था, उसे गुपचुप तरीके से छीन लिया गया है.
इसे भी पढ़े :-Chhattisgarh: देशी शराब दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने बोल धावा, 2 लाख 93 हजार की लूट…
उन्होंने ने कहा कि इन दिनों कांग्रेस के शहजादे, आज कल वो इतने चिंतित हैं कि आए दिन उनको मोदी का अपमान करने में मजा आता. मोदी के लिए भला-बुरा कहने में उनको मजा आ रहा है और मैं देख रहा हूं सोशल मीडिया में, टी.वी. में बहुत सारे लोग चिंता जताते हैं कि ये भाषा अच्छी नहीं है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऐसी भाषा देश के प्रधानमंत्री के लिए बोलना ठीक नहीं है. कुछ लोग बहुत दुखी हो जाते हैं कि मोदी जी को ऐसा क्यों बोला? मेरी सबसे विनती है कि कृपा करके आप दुखी मत हों, आप गुस्सा मत कीजिए. आपको पता है कि ये नामदार हैं, हम तो कामदार हैं और नामदार तो कामदार के साथ सदियों से ऐसे ही गाली-गलौज करते हुए आए हैं. मैं तो आपमें से आता हूं, गरीबी से निकला हूं, अगर 5-50 गालियां पड़ जाएंगी तो पड़ जाएंगी. आप गुस्सा मत कीजिए.