नई दिल्ली : अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही रसोई गैस के दामों में वृद्धि होने की संभावना है. बता दें कि 1 अक्टूबर को होने वाली कीमतों की समीक्षा में नैचुरल गैस के दाम बढ़ाए जा सकते है. बता दें कि हर 6 महीने में एक बार सरकार तय करती है. जानकारी हो कि सरकार के द्वारा यह समीक्षा हर साल 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को करती है. गैस की कीमत इसकी अधिकता वाले देश में चल रही कीमतों पर आधारित होती है. इसके साथ ही उम्मीद जतायी जा रही है कि सीएनजी की कीमत बढ़ाई जा सकती हैं.
डॉ. भवर सिंह पोर्ते,आदिवासी सेवा सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित
साथ ही ईंधन कंपनियां महीने की शुरुआत में अपने उत्पादों के दाम भी बदलाव करती है. ऐसे में शनिवार को सीएनजी और एलपीजी की कीमतों में तेजी आने का अनुमान है. गौरतलब हो कि 1 अक्टूबर की समीक्षा बैठक में नैचुरल गैस के दाम बढ़ सकते है. जानकारी हो कि एलपीजी और सीएनजी को नैचुरल गैस से ही बनाया जाता है.
बता दें कि पिछले महीने 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में घटौती हुई थी. कीमत 36 रुपये घटाकर 1,976.50 रुपये कर दी गई थी. इन सिलिंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट और अन्य कमर्शियल काम में किया जाता है. मई माह के बाद यह कीमतों में चौथी बार कटौती थी. चार बार हुई कटौती में कुल मिलकर कीमतों में प्रति सिलेंडर 377.50 रुपये की कमी हुई है.हालांकि, घरेलू रसोई गैस एलपीजी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था.
Raipur: दयानन्द दुर्गोत्सव समिति ने माता का जगराता का आयोजन कटोरा तालाब गली नंबर 2 में किया
बता दें कि पिछले महीने कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 100 रुपये तक की कमी की गई थी. जिसका असर देश के कई महानगरों में देखने को मिला था. दिल्ली में इंडेन सिलिंडर 91 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये तो वहीं मुंबई में 90.50 रुपये कीमत कम किए गए थे. अब इस त्योहारी सीजन में ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बार भी घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होगी.