Madhya Pradesh: लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 5 शिक्षक निलंबित, 4 को हटाया, 1 का वेतन रोका, 310 कर्मचारियों को नोटिस

0
358
Chhattisgarh: Patwari suspended in fake nomination case

भोपाल: मध्य प्रदेश में लापरवाही पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। बालाघाट के जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में रविवार को हुई नवजात की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को चारों नर्सों नर्स ज्योति पडवार, अनिता राज, छाया पारधी और मिंटी मझार को एसएनसीयू वार्ड से हटा दिया है।इन नर्सों को अब किस डिपार्टमेंट में ड्यूटी की जिम्मेदारी दी जाएगी, ये आगामी दिनों में तय किया जाएगा। वहीं, ड्यूटी डॉक्टर ज्योत्सना मेश्राम के विरुद्ध नोटिस जारी कर 24 घंटों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मुरैना में अंबाह के बड़फरा गांव में भाई का शव गोद में रखकर बैठे मासूम के मामले में सिविल सर्जन राकेश शर्मा ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. विनोद गुप्ता, पीकू वार्ड के डाक्टर डीएस यादव, नरेश गांगिल और अंबाह अस्पताल से बच्चे को मुरैना रेफर करने वाले डाक्टर सतीश यादव को नोटिस देकर जवाब मांगा है। मुरैना कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने इस मामले में एक उच्च स्तरीय जांच दल बनाया है, जिसमें जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार सिंह (आईएएस), सीएमएचओ डा. राकेश शर्मा को शामिल किया है। यह समिति तीन दिन में पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी। कलेक्टर यह रिपोर्ट भोपाल भेजेंगे।

मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी में पदस्थ परीक्षा नियंत्रक, सहायक कुलसचिव और एसोसिएट प्रोफेसर को पेपर लीक मामले में नोटिस जारी किया गया है। इसकी शिकायत मध्यप्रदेश स्टूडेंट यूनियन ने की थी कि सहायक कुलसचिव, परीक्षा कंट्रोलर के साथ मिलकर मॉडरेटर ने गोपनीय पेपर को लीक किया है।इसके बाद प्रभारी कुलसचिव बी. चंद्रशेखर ने रतलाम के केंद्राध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई की है और मेडिकल यूनिवर्सिटी में पदस्थ मॉडरेटर निधि श्रीवास्तव को छुट्टी में होने के बाद भी पेपर सेट करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here