Madhya Pradesh : शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी,सस्ती हो जाएगी वाइन और बीयर, सरकार देगी छूट

Must Read

Madhya Pradesh : शराब और बीयर प्रेमियों को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से जल्द एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. राज्य में सरकार बीयर और वाइन पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करनेवाली है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को ये जानकारी दी है कि मंत्रियों के एक समूह ने वाइन और बीयर पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद प्रदेश में वाइन और बीयर और सस्ती हो जाएंगी.

Madhya Pradesh : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया, ‘बीयर पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने पर सहमति बनने के बाद मंत्रियों के समूह ने एक प्रस्ताव तैयार कर मंत्रिमंडल के पास भेजने का निर्णय लिया है. मंगलवार को इस सहमति बनी है कि बीयर के मामले में इम्पोर्ट ड्यूटी 30 रुपये प्रति बल्क लीटर से घटाकर 20 रुपये करने का प्रस्ताव भेजा जाए. इसी तरह वाइन के मामले में इसे 10 रुपये प्रति प्रूफ लीटर से घटाकर 5 रुपये करने का प्रस्ताव कर भेजने की तैयारी है.’

यह भी पढ़ें :- CG News : महिलाएं पूरे परिवार को कर रही सशक्त,गोबर बेचकर अपने पति के लिए खरीद ली बाइक

मंत्रियों के इस समूह की बैठक की अध्यक्षता खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की थी. इस बैठक में मध्य प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवरा और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.

Madhya Pradesh : अंग्रेजी शराब की खुदरा कीमतें की गई थी कम

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति 2022-23 में अंग्रेजी शराब की खुदरा कीमतें 20 फीसदी तक कम कर दी थी. इसके अलावा सरकार ने राज्य के सभी हवाई अड्डों पर तथा 4 बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के सुपर मार्केट में शराब की खुदरा बिक्री को भी अपनी मंजूरी दी थी. इसके साथ ही सरकार ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा सालाना इनकम वाले लोगों को एक साल के लिए 50 हजार रुपये का शुल्क भरकर घर पर ही बार खोलने की भी मंजूरी दी थी.

यह भी पढ़ें :- CG News : लॉन टेनिस कोर्ट में मुख्यमंत्री ने लगाया सर्विस शॉट

नई आबकारी नीति के तहत राज्य में घर पर 1 पेटी बीयर और 6 बॉटल शराब रखने की इजाजत दी थी. इस लिमिट को 4 गुना बढ़ाया गया है. राज्य के दो शहरों भोपाल और इंदौर में माइक्रोब्रीवरीज भी खोलने की मंजूरी दी गई थी.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles