Madhya Pradesh News : रीवा में ट्रक की टक्कर से पलटीं चार बसें

0
348
Madhya Pradesh News : रीवा में ट्रक की टक्कर से पलटीं चार बसें

रीवा : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के रीवा में नेशल हाईवे-30 पर ट्रक बेकाबू होकर दौड़ा। रीवा की तरफ से जा रहे ट्रक ड्रावर ने यूपी के नारीबारी में नो एंट्री से बचने के लिए सबसे पहले बस को ओवरटेक​ किया।

राजनांदगांव : 28 एवं 29 नवंबर को छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन

हाईवे के किनारे खड़े खाद से लोड ट्रक से भिड़ गया। इसके बाद रीवा-प्रयागराज मार्ग पर ही पंचर की दुकान में खड़ी चार बसों को टक्कर मार दी। चारों बसें पलट गई। चारों बस के यात्री ढाबे पर चाय पी रहे थे। ऐसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना गढ़ थाने के कलवारी हाईवे स्थित बजरंग ढाबा पर रविवार सुबह 5.30 बजे हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here