मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना की नूराबाद पुलिस ने गुड्डा गुर्जर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर पुलिस ने 10000 रुपए का इनाम घोषित किया था। दोनों ही गुड्डा गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं। इनके नाम रामनिवास उर्फ खलीफा निवासी दोहरा वली गांव और हरि सिंह निवासी बरवा सिंह गांव है। लोहागढ़ के जंगल में माता मंदिर के पीछे से दोनों को गिरफ्तार किया गया।