आज जंतर-मंतर पर किसान संगठनों का महापंचायत, दिल्ली के सभी बॉर्डर पर पुलिस सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

0
245

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने विभिन्न किसान समूहों द्वारा राजधानी के जंतर-मंतर पर सोमवार को बुलाई गई महापंचायत (SKM Kisan Mahapanchayat) से पहले किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि किसानों के इकट्ठा होने से यातायात की समस्या हो सकती है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया है और बैरिकेडिंग की गई है.

किसानों के प्रदर्शन के देखते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे और सिंघु बॉर्डर पर गाजीपुर सीमा के पास पुलिस की तरफ से सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां पर हर आने वाली गाड़ियों की कड़ाई से चेकिंग की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जो लोग किसान दिल्ली आ चुके हैं, वो जंतर मंतर पर जा सकते हैं. साथ ही यह भी कहा है कि तादाद से ज्यादा लोग वहां नहीं जुटेंगे.

दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था दीपेंद्र पाठक ने कहा कि उन्होंने किसानों से वापस जाने का अनुरोध किया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें पता चला है कि संयुक्त किसान मोर्चा और विभिन्न किसान समूहों ने जंतर-मंतर पर एक महापंचायत आयोजित करने की योजना बनाई है. स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, हमने अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए हैं. रेलवे ट्रैक के साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों और चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here