Nagpur: विद्युत उत्पादन संयंत्र में हादसा, दो श्रमिकों की मौत….

0
304
Nagpur: विद्युत उत्पादन संयंत्र में हादसा, दो श्रमिकों की मौत....

नागपुर: महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (महाजेनको) के यहां खापरखेड़ा संयंत्र में बुधवार देर रात एक ह्यस्टेकर रिक्लेमर मशीनह्ण के केबिन के गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह हादसा देर रात एक बजकर 50 मिनट पर हुआ। उन्होंने बताया कि मशीन का केबिन असंतुलित होने के बाद गिर गया, जिसके कारण मशीन चला रहे दो लोगों की मौत हो गई।

विज्ञप्ति में बताया गया कि मृतकों की पहचान महाजेनको के कर्मी संतोष मेशराम (30) और संविदा पर काम करने वाले प्रवीण शेंदे (35) के रूप में की गई है।

संयंत्र के मुख्य अभियंता राजू घुगे ने कहा कि बिजली कंपनी मृतकों के परिवारों को मुआवजा देगी और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी कि इस तरह की घटना दोबारा न हो। विज्ञप्ति में बताया गया कि बिजली कंपनी ने इस हादसे के बाद तीन आॅपरेशन इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here