Maharashtra : डिप्टी CM फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश, बोले- ‘मुझे सरकार में जिम्मेदारी से मुक्त करें’

0
109

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra ) के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं क्योंकि राज्य में पार्टी का नेतृत्व मेरे द्वारा ही किया जा रहा था। भारतीय जनता पार्टी आलाकमान से विनती करता हूं कि वे मुझे सरकार में जिम्मेदारी से मुक्त करें जिससे मैं आने वाले चुनाव में पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर सकूं।’

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: अखिलेश यादव ने कहा- केंद्र में INDIA की सरकार बनेगी…

हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनका इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा तथा पिछले चुनाव में 23 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी इस बार 9 सीटों पर सिमट गई। वही दूसरी तरफ महाराष्ट्र से एक और बड़ी खबर यह है कि NCP प्रमुख अजीत पवार ने भी NDA की बैठक से किनारा कर लिया है।

इसे भी पढ़ें :-World Environment Day: मुख्यमंत्री ने सपरिवार अपने निवास परिसर में रोपा नीम, रुद्राक्ष और चीकू का पौधा…

हालांकि, सीएम एकनाथ शिंदे जरूर दिल्ली में होने वाली बैठक में सम्मिलित होने के लिए मुंबई से आ रहे हैं। बता दें कि इंडिया गठबंधन में सम्मिलित शिवसेना (यूबीटी) के 9 सांसद हैं। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना के सात सांसद जीतकर संसद पहुंचने वाले हैं। यदि दोनों गुट फिर एकजुट हो जाता है तो दोनों के 16 सांसद हो जाएंगे। शिवसेना की NDA में वापसी भाजपा के लिए भी राहत की खबर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here