Maharashtra Political crisis : महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को बड़ा एलान किया है। उन्होंने गुवाहाटी में पत्रकारों से कहा कि वे जल्द ही वापस मुंबई लौटेंगे। इस दौरान उन्होंने शिवसेना के दावे को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी उनके गुट शामिल 20 विधायकों के नाम बताए।
गौरतलब है कि मंगलवार को बागी नेता एकनाथ शिंदे गुवाहाटी के लग्जरी होटल से बाहर नजर आए। इस दौरान शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उन विधायकों से नाम का खुलासा करें जो उनके संपर्क में हैं। शिंदे ने होटल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उनके पास 50 विधायकों का समर्थन है। दरअसल, कई बार शिवसेना के नेता दावा करते रहे हैं कि गुवाहाटी में शिंदे के साथ होटल में ठहरे हुए पार्टी के करीब 20 विधायक उनके संपर्क में है और वे महाराष्ट्र लौटना चाहते हैं।
Maharashtra Political crisis :
एकनाथ शिंदे ने मीडिया के सामने कहा, यहां किसी विधायक को जबरन नहीं लाया गया है। सभी विधायक खुश हैं। अगर शिवसेना कहती है कि यहां मौजूद विधायक उनके संपर्क हैं, तो उन्हें नामों का खुलासा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विधायक यहां खुद और हिंदुत्व को आगे बढ़ाने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि विधायकों की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी विधायक ठीक हैं, कोई यहां अपने फायदे के लिए नहीं आया है।
उन्होंने कहा, हम शिवसेना में हैं, शिवसेना में ही रहेंगे। उन्होंने कहा, हम बालासाहेब के हिंदुत्व को आगे ले जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा, हमारे अगले कदम के बारे में आपको जल्द ही बताया जाएगा।
इस दौरान शिवसेना के बागी नेता उदय सामंत ने कहा है कि मेरे गुवाहाटी आने की वजह वह साजिशें हैं, जिनकी वजह से शिवसेना कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि राकांपा और कांग्रेस ने हाल ही में राज्यसभा चुनाव में संभाजी छत्रपति के चुनाव में बाधा डाली थी।
Maharashtra Political crisis :
सामंत ने कहा कि वे इसीलिए बागी नेताओं के साथ हैं, क्योंकि शिंदे बालासाहेब के हिंदुत्व की विचारधारा को बढ़ा रहे हैं। मैं अभी भी शिवसेना में हूं और मुझे आम शिवसैनिक समझने की गलती न की जाए। उन्होंने कहा कि किसी गलतफहनी की जरूरत नहीं है। सभी यहां स्वेच्छा से शिंदे साहेब के साथ आए हैं।
इस बीच एकनाथ शिंदे की दिल्ली रवाना होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। वह दिल्ली में अमित शाह व देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें, देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द से जल्द मुंबई जाएंगे।