महाराष्ट्र : 2 महीने के अभियान के बाद मिली सफलता…6 लोगों को मारने वाला आदमखोर बाघ पकड़ा गया

0
186
महाराष्ट्र : 2 महीने के अभियान के बाद मिली सफलता...6 लोगों को मारने वाला आदमखोर बाघ पकड़ा गया

नई दिल्ली/चंद्रपुर : महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में पिछले दो महीनों में 6 लोगों को मारने वाले नौ वर्षीय बाघ को पिंजरे में बंद कर दिया गया है. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आस-पास के गांवों में आतंक मचाने वाले इस आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए दो महीने तक चला अभियान सफल रहा.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीते मंगलवार को बताया कि नरभक्षी बाघ को आखिरकार सोमवार रात को करवा-बल्लारपुर वन क्षेत्र में पकड़ कर पिंजरे में बंद कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि बाघ ने पिछले दो महीनों में सेंट्रल चंदा संभाग में चार लोगों को जबकि चंद्रपुर संभाग में दो अन्य लोगों को मार डाला था.

इसे भी पढ़ें :-यौन उत्पीड़न केस : सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना की बढ़ी परेशानी, SIT ने जारी किया नोटिस

सेंट्रल चंदा संभाग की उप वन संरक्षक (डीसीएफ) श्वेता बोड्डू ने बताया, “मानव-बाघ संघर्ष के मद्देनजर वन क्षेत्र में ग्रामीण दहशत में जी रहे थे, जिसके चलते वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की थी.” उन्होंने बताया कि आदमखोर बाघ को पकड़ने का अभियान पिछले दो महीने से जारी था. उन्होंने बताया, “बाघ के अधिक सतर्क होने के कारण उसे पकड़ना मुश्किल हो गया था. लेकिन दृढ़ता और धैर्य के साथ वन विभाग ने सोमवार रात को करवा-बल्लारपुर वन क्षेत्र में बाघ को पिंजरे में बंद करके अभियान में सफलता प्राप्त की.”

इसे भी पढ़ें :-अमित शाह फेक वीडियो मामला : रेवंत रेड्डी बोले-मैंने कोई Video शेयर नहीं किया

तेंदू पत्ता संग्रहण सत्र शुरू होने से पहले इस बाघ को पिंजरे में बंद करना वन विभाग के कर्मियों और सेंट्रल चंदा प्रभाग के ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत की बात है. डीसीएफ ने कहा, “वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बाघ के बारे में आगे की कार्रवाई की जाएगी.” एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर इस तरह के बाघों को नागपुर के चिड़ियाघर में भेज दिया जाता है और उसे फिर से जंगल में नहीं छोड़ा जाता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here