Maharashtra : स्कूल में हैंड ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप,बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रीय

0
285
Maharashtra : स्कूल में हैंड ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप,बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रीय

Maharashtra : महाराष्ट्र के सांगली स्थित कुडनूर गांव के एक स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब खबर मिली की स्कूल परिसर में एक हथगोला मिला है. स्कूल के एक कमरे में ग्रेनेड पाया गया. दरअसल, खेल के दौरान बच्चों की गेंद जब कमरे के अंदर चली गई तो उसे लेने बच्चे कमरे में गये. कमरे में बच्चों ने बम को देखा और शिक्षकों को खबर कर दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया.

जिस कमरे में बम मिला वो कमरा काफी पुराना था, अब उसका इस्तेमाल नहीं किया जाता था. बताया जा रहा है कि जब बच्चों की गेंद कमरे में गयी उसी समय स्कूल में बम होने की सूचना मिली. जिसके बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक अजय सिदंकर ने बच्चों और शिक्षकों को बम से दूर किया.

यह भी पढ़ें :-Jammu and Kashmir : बारामूला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

स्कूल परिसर में ग्रेनेड की सूचना पुलिस को मिलते ही बम स्क्वॉड को भी खबर दे दी गई. आनन-फानन में पुलिस के साथ बम स्क्वॉड भी स्कूल परिसर में पहुंच गया. जल्द ही बम स्क्वॉड ने ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले लिया. और तत्परता के साथ उसे नष्ट कर दिया.

स्कूल परिसर में बम मिलने से स्कूल के साथ-साथ पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. अगर बम फट जाता तो कितना बडा हादसा होता इसका तो अनुमान लगाना भी मुश्किल है. बहरहाल, बच्चों की तत्परता और बम स्क्वॉड के प्रयास से स्कूल में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here