महासमुंद : तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर ‘‘विशेष पिछड़ी जनजाति’’ के लिए सीधी भर्ती

0
374
महासमुंद : तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर ‘‘विशेष पिछड़ी जनजाति’’ के लिए सीधी भर्ती

महासमुंद 8 फ़रवरी 2023 : जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर ‘‘विशेष पिछड़ी जनजाति’’ के पात्र युवाओं को उनकी पात्रतानुसार, जिले में अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत ‘‘विशेष पिछड़ी जनजाति’’ के लिए सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूद्ध आवेदकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिसमें चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी के लिए कुल 246 आवेदन प्राप्त हुए है।

जिला स्तर पर गठित चयन समिति के विधिवत परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र सूची का प्रकाशन किया गया है। प्रकाशित सूची में आवेदकों के नाम, पिता का नाम, जाति, जन्मतिथि, निवास, लिंग, शैक्षणिक योग्यता अथवा अन्य योग्यता संबंधी जानकारी में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर आवेदक 10 फरवरी 2023 शाम 5:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर मय दस्तावेज दावा-आपत्ति सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग कक्ष क्रमांक 35 जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय महासमुंद में जमा कर सकते है। ई-मेल अथवा अन्य माध्यमों से प्राप्त दावा-आपत्ति एवं उक्त तिथि के बाद प्राप्त दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here