spot_img
HomeBreakingMahasamund : शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए आवेदन...

Mahasamund : शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितम्बर

महासमुंद 07 सितम्बर 2022 : अनुविभाग सरायपाली के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया है। जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार समर्पित ग्राम पंचायतों छिबर्रा (घाट), खैरझिटकी, कलेंडा, माधोपाली, गोहेरापाली, केना, लिमगाँव,

परसकोल, जलपुर, छिबर्रा (गेर्रा), आवलाचक्का, कँवरपाली, बालसी, बरिहापाली, रुढ़ा, जंगलबेडा, नवरंगपुर में शासन के निर्देशानुसार एवं कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) महासमुंद द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। जिसके अनुसार नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान का नवीन आबंटन किया जाएगा।

इन सभी ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व सहायता समूहों, ग्राम पंचायतांे, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु इच्छुक है,

उन समितियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ आमंत्रित किए गए है। इच्छुक संस्था आवेदन पत्र 21 सितम्बर 2022 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली में कार्यालयीन अवधि में पेश कर सकते है। इन सभी ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान का आबंटन कार्यवाही छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img