MAHASAMUND: जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग की मौत, गांव के बांधा तालाब गया था नहाने,अचानक मौसम में आये बदलाव के साथ गिरी बिजली,कक्षा 8वीं का था छात्र,मृतक के शरीर पर जलने के निशान, पिथौरा थाना क्षेत्र के जम्हर की घटना। PM NARENDRA MODI: ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं