टला बड़ा हादसा : पक्षी से टकराया अकासा का विमान, जा रहा था मुंबई से बेंगलुरु

0
261
टला बड़ा हादसा : पक्षी से टकराया अकासा का विमान, मुंबई से बेंगलुरु जा रहा था

मुंबई : बड़ा विमान हादसा टला…दरअसल मिली जानकरी के मुताबिक अकासा का विमान पक्षी से टकरा गया..वहीँ एयर के प्रवक्ता ने कहा कि 14 अक्टूबर को मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली अकासा एयर की फ्लाइट QP 1103 एक पक्षी के टकराने के कारण वापस मुंबई लौट गई. विमान सुरक्षित रूप से मुंबई में उतर गया और सभी यात्रियों को उतार दिया गया. विमान को विस्तृत निरीक्षण के लिए तैनात किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here