बकरे की बलि के दौरान बड़ा हादसा : फरसा का बेंत टूटाकर चार साल के बच्चे को लगा, मौत

0
308
बकरे की बलि के दौरान बड़ा हादसा : फरसा का बेंत टूटाकर चार साल के बच्चे को लगा, मौत

गुमला :  झारखंड के गुमला जिला के घाघरा थाना स्थित लालपुर गांव में नवमी को बकरे की बलि के दौरान फरसा का बेंत टूटकर लगने से चार साल के विमल उरांव की मौत हो गयी. लालपुर गांव के देवी मंडप के समीप बकरे की बलि दी जा रही थी.

गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में दुर्गा नवमी पर बकरे की बलि के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। जिस धारदार हथियार से बकरे की बलि दी जा रही थी, वह छिटककर पास खड़े चार साल के एक बच्चे को जा लगा। लहूलुहान बालक की इलाज के लिए अस्पताल ले जाए जाने के दौरान मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में पूजा का उत्साह मातम में बदल गया।

छत्तीसगढ़ में अब तक 1260.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मृत बच्चे का नाम विमल उरांव है। उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि गांव के दुर्गा पूजा मंडप में परंपरा के अनुसार बकरों की बलि दी जा रही थी। दो बकरों की बलि दी जा चुकी थी। तीसरे बकरे की बलि के लिए जैसे ही बलुआ (धारदार हथियार) से बकरे की गर्दन पर प्रहार किया गया तो वह छिटककर भीड़ में खड़े दीपक उरांव के तीन वर्षीय पुत्र विमल उरांव की गर्दन पर जा लगा। इससे पूजा स्थल पर कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घाघरा थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने मृतक के माता-पिता का बयान दर्ज किया है। इस संबंध में थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस हादसे से गांव के लोग हतप्रभ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here