राजगढ़ : मध्यप्रदेश से एक दर्दनाक हादसे की जानकरी सामने आई है दरअसल मध्यप्रदेश के राजगढ़ में स्कूली बच्चों से भरी कार और बस की सीधी टक्कर से पहले का वीडियो सामने आया है। जिसमें कार सवार छात्र-छात्राएं और एक शिक्षक हंसते बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो बनाने के कुछ ही देर बाद कार की बस से टक्कर हो गई थी। वहीँ हादसे में वीडियो बनाने वाली छात्रा और कार ड्राइवर की मौत हो गई थी।
बिलासपुर : पुल से 20 फीट नीचे नाले में गिरी कार, युवकों ने बहादुरी दिखा डूबते व्यवसाई की बचाई जान
मिली जानकरी के मुताबिक टीचर ने बताया कि स्कूल के 11 स्टूडेंट्स राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट की परीक्षा देने के लिए नरसिंहगढ़ गए थे। जितेंद्र कुंभकार जो स्कूल के टीचर हैं, हमने उन्हें ट्रिप का प्रभारी नियुक्त कर बच्चों के साथ भेजा था। जो स्कूल से टवेरा गाड़ी में नरसिंहगढ़ गए थे। एग्जाम देकर शाम को वे लोग वापस आ रहे थे। गाड़ी में 11 स्टूडेंट्स, 1 टीचर और ड्राइवर सहित कुल 13 लोग थे।