अयोध्या में बड़ा सड़क हादसा: तीन लोगों की मौत, 30 जख्मी

Must Read

लखनऊ. अयोध्या में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां नेशनल हाईवे 27 पर ओवरटेक करते वक्त प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में सवार करीब 30 यात्री जख्मी हुए हैं. बस दिल्ली से बांसी और सिद्धार्थ नगर जा रही थी. हादसे में घायल यात्रियों को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि घायलों की हरसंभव मदद करने की कोशिश की जा रही है.

इससे पहले 9 मार्च को उत्तर प्रदेश के इटावा में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए थे. हादसा सैफई रोड पर ग्राम नगला के पास हुआ था. यहां ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हुई थी. इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक सत्पाल सिंह ने बताया था कि ट्रक इटावा की तरफ जा रहा था, जबकि अर्टिगा कार दूसरी तरफ से आ रही थी. हादसे के बाद अर्टिगा सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. ट्रक सवार एक शख्स की मौत इलाज के दौरान हुई थी. मृतकों में से 5 अर्टिगा कार में, जबकि एक ट्रक में सवार था.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles