शख्स को कार चलाते समय आया हार्ट अटैक…मौत

0
264
शख्स को कार चलाते समय आया हार्ट अटैक...मौत

नई दिल्ली : यूपी के प्रयागराज में एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जब उसकी मौत हुई तो वह कार चला रहा था. फार्मासिस्ट प्रमोद यादव उपरदहां स्थित हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे. झूंसी थाना क्षेत्र के मुंशी का पूरा परिवार गांव में किराए के मकान में रहता था.

वह हर दिन अपनी कार से अस्पताल जाते थे. बुधवार को वह घर से निकले थे. साढ़े नौ बजे जब वह घर से कुछ दूरी पर झूंसी-सोनौटी मार्ग पर पहुंचे तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा. अचानक घबराहट महसूस होने पर उन्होंने अपनी कार साइड में पार्क कर दी. वह ड्राइविंग सीट पर लुढ़कते हुए सीधा विंडो के साइड गिर गए. वह उस वक्त कार में अकेले थे.

इसे भी पढ़ें :-दिल्ली : पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को झटका…न्यायिक हिरासत की तारीख बढ़ी

स्थानीय लोगों ने बताया कि वह काफी देर तक सीट पर बैठा रहे और कोई हलचल नहीं हुई तो पुलिस को सूचना दी गई. करीब 12 बजे पुलिस मौके पर पहुंची तो उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि उनकी जेब से पहचान पत्र निकाल लिया गया और उनके परिवार को फोन किया गया. पुलिस ने पहचान पत्र के मुताबिक बताया कि वह फार्मासिस्ट थे.

इसे भी पढ़ें :-Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली में मल्लिकार्जुन खड़गे बोले-राहुल गांधी यहां के शेर

वहीँ, इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह कार के ऊपर गिरते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए उनका सिर खिड़की की तरफ है. आपको बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है. आपने पहले भी देखा होगा कि कोई डांस करते वक्त गिर गया और उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई, कोई शादी में बैठकर गिर गया तो कोई जिम में वर्कआउट करते वक्त गिर गया. ऐसी घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here