माना हत्या कांड: रायपुर पुलिस ने बदमाश रवि साहू को ओड़िशा से किया गिरफ्तार,

0
308

रायपुर: रायपुर पुलिस ने रवि डॉन (रवि साहू) को ओड़िशा से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक रायपुर साइबर की टीम को आज सुबह सफलता मिली है. रवि डॉन को लेकर रायपुर पुलिस ओड़िशा से निकल गई है.

यह जानकारी साइबर सेल प्रभारी गिरीश तिवारी ने दी है. माना हत्या कांड में मुख्य आरोपी है रवि डॉन (रवि साहू) कुछ दिन पहले माना में हत्या हुई थी. जिसमें रवि डॉन (रवि साहू) का नाम सामने आया था. वारदात के बाद आरोपी रवि डॉन (रवि साहू) फरार चल रहा था. जिस पर एसएसपी ने इनाम की घोषणा की थी. साथ ही स्पेशल टीम गठित किया था.

माना के रहवासियों का कहना है कि रवि डॉन (रवि साहू) वहां एक होटल संचालित कर रहा है. जहां नशे का कारोबार कर रहा था साथ ही माना में अपना वर्चस्व (नशे के कारोबार का अड्डा) जमाना चाहता था. जिसका विरोध माना वासियों ने की थी. जिसके चलते विजेंद्र उर्फ लल्ला और रवि डॉन (रवि साहू) के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद रवि डॉन (रवि साहू) ने गुर्गो के साथ मिलकर विजेंद्र उर्फ लल्ला की हत्या कर दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here