चिन्मय फाउंडेशन के द्वारा मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन 25 जून 2023 को

0
211
चिन्मय फाउंडेशन के द्वारा मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन 25 जून 2023 को

विपुल मिश्रा 

रायपुर : आप सभी प्रदेशवासियों को अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि चिन्मय फाउंडेशन के तत्वावधान में मैराथन (रन फॉर एजुकेशन) प्रतियोगिता का आयोजन 25 जून 2023 दिन रविवार सुबह 7:00 बजे को होना सुनिश्चित किया गया है|

इस मैराथन प्रतियोगिता का आरम्भ अभनपुर बस स्थल से होकर दावड़ा एजुकेशनल कैंपस में संपन्न होगा और ये प्रतियोगिता दो वर्गो में होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमे प्रथम वर्ग 5 किलोमीटर तथा द्वितीय वर्ग 3 किलोमीटर की दौड़ में सम्मिलित होगा तथा इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को ₹100000 तक की पुरस्कार राशि (प्रथम वर्ग के प्रथम प्रतिभागी को ₹15000 और द्वितीय वर्ग के प्रथम प्रतिभागी को ₹10000) चिन्मय फाउंडेशन की तरफ से प्रदान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को मिला पदक

मैराथन (रन फॉर एजुकेशन) प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के जनसमूह को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करना एवम्ं उच्च शिक्षा से सभी वर्गो को शिक्षित बनाना हैं। इस मैराथन (रन फॉर एजुकेशन) प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक चिन्मय फाउंडेशन एवं एम. आई. टी.इन्फो.कॉम., योगावाला, ग्रेसियस कॉलेज अभनपुर, सी. जी. डिफेंस एकेडमी, पवार डिफेंस एकेडमी, छत्तीसगढ़ डिफेंस एकेडमी सहयोग के रुप में सम्मिलित है और इस प्रतियोगिता के मीडिया पार्टनर के रूप में आज की जनधारा, एशियन न्यूज़, क्लिपर 28, टी वी न्यूज़ 27, मोर अभनपुर सम्मिलित हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here