रायपुर: भारत देश विविध संस्कृतियों का देश है, जहाँ सभी को अपनी संस्कृति का पालन स्वतंत्र रूप से करने का अधिकार है, इसलिये कई राज्यों में विविध क्षेत्रीय आधार पर विवाह संपन्न होते है, लेकिन छत्तीसगढ़ शुरू से मध्यप्रदेश जैसे हिंदी भाषी राज्य से जुड़ा रहा इसलिये यहाँ अधिकतर विवाह पारंपरिक हिन्दू वेश – भूषा में ही संपन्न होते है, इसमें कोई दोष नहीं है, विवाह की समस्त रीतियाँ हिन्दू पद्धति के अनुसार ही संपन्न होती है, यहाँ बस इतनी ही तब्दीली की गई है की समस्त वैवाहिक रीतियाँ हिन्दू पद्धति के अनुसार ही संपन्न की गई बस विवाह में छत्तीसगढ़ी वेश-भूषा को प्राथमिकता दी गई है, जो की छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दर्शाती है।
इसी बीच आरंग विधानसभा क्षेत्र के मोखेतरा गांव में अनोखी शादी देखने को मिला जहां छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में पारंपरिक रीति-रिवाजों को आगे बढ़ाते हुए युवक दुर्गेश साहू (पिता यादराम साहू निवासी मोखेतरा) ने इंदू साहू (स्व दिनेश साहू, निवासी राजिम) से शादी रचाई। बता दें कि दुर्गेश साहू रिम्स हॉस्पिटल में चाइल्ड विभाग में सर्जन असिस्टेंट है।
यह पूरा आईडिया एंकर सीमा साहू और वह भी छत्तीसगढ़ के कई कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने काफी इंटरव्यू किया है जिसमें पूरा साथ सजावट टूकना, सुपा, झेझरी एवं नागर बैला गाड़ी इन सब चीजों का उपयोग किया गया था। इस शादी समारोह में पारंपरिक तरीके से टूकना सुपा, झेंझरी और नागर बैला गाड़ी इन सभी से सजावट की गई थी, वहीं मेहमानों के लिए पकवान में ठेठरी, खुरमी, अरसा, बड़ा, फरा, परोसा गया।
यह हमारे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक मैसेज है कि हमें अपने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा को बढ़ावा देना चाहिए अपने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा के साथ ही शादी रचा कर उन्होंने प्रदेश के युवाओं को एक मैसेज पहुंचाई दूल्हा दुल्हन को देखकर गांव में भी हर्ष और उल्लास का माहौल था। सभी काफी प्रसन्न हुए हैं कि उन्हें एक नया अंदाज में शादी देखने को मिला है। इस विवाह में शादी में शामिल लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला जहाँ लोग दूल्हा दुल्हन के साथ फोटो खिचवा रहे थे।