जामा मस्जिद के बाहर भारी मात्रा में विरोध प्रदर्शन: पुलिस ने मामला दर्ज किया…

Must Read

नयी दिल्ली. पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए यहां जामा मस्जिद के बाहर शुक्रवार को किये गए प्रदर्शन के सिलसिले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शुक्रवार की नमाज के बाद मस्जिद की सीढ़ियों पर भारी मात्रा में लोगों की भीड़ एकत्र हुई थी और शर्मा तथा दिल्ली भाजपा के पूर्व मीडिया प्रमुख नवीन ंिजदल के विरोध में तख्तियां प्रर्दिशत की गई थीं। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

डीसीपी ने शुक्रवार को कहा था, ‘‘शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिद पर लगभग डेढ़ हजार लोग एकत्र हुए थे। नमाज पूरी होने के बाद कुछ लोग बाहर आए और तख्तियां प्रर्दिशत करने लगे तथा नारे लगाने लगे। बाद में कुछ और लोग जुड़ गए और संख्या तीन सौ के करीब पहुंच गई।’’

चौहान ने कहा था, ‘‘शुक्रवार की नमाज के दौरान जामा मस्जिद पर हमेशा पुलिस तैनात रहती है। प्रदर्शनकारियों को 10 से 15 मिनट के भीतर तितर-बितर कर दिया गया और स्थिति शांतिपूर्ण है। घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हमने कुछ शरारती तत्वों की पहचान की है और हमारे दल अन्य की पहचान कर रहे हैं।’’

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने विरोध विरोध प्रदर्शन से किनारा कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी को नहीं पता कि प्रदर्शन करने वाले लोग कौन थे।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles