नई दिल्ली : जदयू सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह शपथ ग्रहण समारोह से पहले पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे. सूत्रों के अनुसार ललन सिंह को भी मोदी सरकार 3.0 कैबिनेट में जगह देने की चर्चा तेज है. नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
इसे भी पढ़ें :-दिल्ली : शाहीन बाग की मशहूर फूड स्ट्रीट 40 फुटा रोड पर भीषण आग, चार मशहूर रेस्टोरेंट जलकर खाक..कई LPG सिलेंडर में ब्लास्ट
प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार आज शपथ लेने जा रहे हैं. इस बीच कैबिनेट में शामिल होने के लिए सांसदों को फोन जा रहा है. पहले खबर थी जीतन राम मांझी को फोन गया, लेकिन अब जीतन राम मांझी ने फोन नहीं आने का दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि मुझे कोई कॉल नहीं आई है. अभी कुछ इस संबंध में नहीं कहना है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एस जयशंकर, अर्जुन राम भेघवाल को भी फोन गया है. इनके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कैबिनेट में जगह मिलेगी. उन्हें भी कॉल आ चुका है.