Medullance ने ‘ Series A Funding Round’ में 30 लाख अमेरिकी डॉलर जुटाए…

0
259

नयी दिल्ली: आपात स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मेडुलेंस ने ‘Series A Funding Round’ में 30 लाख अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं। ‘सीरीज ए फंंिडग’ एक स्टार्टअप द्वारा पूंजी जुटाने की प्रक्रिया के चरणों में से एक है।

इस वित्त पोषण चक्र का नेतृत्व अल्केमी ग्रोथ कैपिटल ने किया। इसमें डेक्सटर कैपिटल, अमन गुप्ता और नमिता थापर जैसे प्रमुख निवेशकों की भी भागीदारी देखी गई।

मेडुलेंस ने एक बयान में कहा, इस राशि का इस्तेमाल आपात प्रबंधन प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश भर में कंपनी की उपस्थिति बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

कंपनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रणव बजाज ने कहा, ‘‘ यह वित्त पोषण मेडुलेंस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अपने निवेशकों के समर्थन से हम अपने परिचालन को बढ़ाने और पूरे भारत में आपात स्वास्थ्य देखभाल के मानकों को और ऊपर उठाने के लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना अगले 15-18 महीने में देश के 1,000 से अधिक शहरों में विस्तार करने की है।
मेडुलेंस के पास वर्तमान में 10,000 एम्बुलेंस और 1000 स्वास्थ्य विशेषज्ञ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here