भेंट-मुलाकात : मुख्यमंत्री बघेल ने बसना को अनुविभागीय कार्यालय का दर्जा देने की घोषणा

0
190
भेंट-मुलाकात : मुख्यमंत्री बघेल ने बसना को अनुविभागीय कार्यालय का दर्जा देने की घोषणा

रायपुर, 13 दिसम्बर 2022 : भेंट-मुलाकात : विधानसभा बसना, ग्राम गोपालपुर…. मुख्यमंत्री की घोषणा गोपालपुर

1. बसना को अनुविभागीय कार्यालय का दर्जा देने की घोषणा।

2. शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर के भवन का उन्नयन।

3. ग्राम मेमरा हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन।

4. ग्राम लाखागढ़ से राजा सवइय्या कला तक सड़क निर्माण की घोषणा।

5. देवगांव जलाशय नहर जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य की घोषणा।

6. पिथौरा नगर पंचायत में गौरव पथ निर्माण की घोषणा।

7. बाघ नदी में एनीकट निर्माण की घोषणा।

8. ग्राम पंचायत भोकलूडीह में नवीन प्राथमिक स्कूल भवन की घोषणा।

9. ग्राम पंचायत के सरपंच को वन अधिकार पत्र के लिए अतिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश।

10. बसना में बाजार स्थल में चबूतरा शेड का निर्माण की घोषणा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here