रायपुर। 9 नवंबर से दही हांडी मैदान गुढ़ियारी में आयोजित शिव महापुराण कथा को लेकर आज नर्मदापारा व्यापारी संघ की बैठक पुलिस प्रशासन के साथ संपन्न हुई, उक्त जानकारी देते हुए संघ के संरक्षक राजकुमार राठी ने बताया कि हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा 9 नवंबर से आयोजित शिव महापुराण कथा में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नर्मदापारा के व्यापारियों व पुलिस प्रशासन की बैठक सम्पन्न हुई
जिसमें गंज थाना प्रभारी आशीष यादव द्वारा व्यापारियों से दुकान के बाहर पाटे में सामान ना रखने एवं सुबह 11 से शाम 7 बजे तक सामान उतारने व चढ़ाने हेतु गाड़ी ना लगाने की अपील की गई जिस पर व्यापारियों द्वारा प्रशासन को पूर्ण सहयोग का वादा किया गया।
इस अवसर पर हनुमान मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रकाश माहेश्वरी,बसंत राठी,यातायात थाना प्रभारी गंज धीरज मरकाम, भनपुरी ट्रैफिक थाना प्रभारी नीलकंठेश्वर वर्मा,संघ के महामंत्री राजीव स्वामी एवं भाजपा नेता मंजुल मयंक श्रीवास्तव उपस्थित रहे। श्री राठी ने बताया कि 9 नवंबर से आयोजित शिव महापुराण के दौरान व्यापारी संघ द्वारा सुबह 11 से शाम 7 बजे तक आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं यातायात बाधित ना हो इस विषय को ध्यान में रखते हुए संघ द्वारा कार्यकर्ताओ की एक टोली का भी गठन किया गया है
जो पुलिस प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करेगी साथ ही व्यापारियों द्वारा उक्त समय अवधि में मालवाहक गाड़ियों की आवा-जाही बंद रखने का भी निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में व्यापारी संघ के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।