मुंबई : मुंबई के मेघा मर्डर केस में मेघा के परिवार ने बताया कि उसका लिव-इन पार्टनर हार्दिक पैसों को लेकर उसके साथ मार-पीट करता था। कई बार उसने मेघा के हाथ-पैर पर पेन या पेंचकस जैसी नुकीली चीजों से वार किए। एक बार हार्दिक ने उसका सिर दीवार पर दे मारा था।
जानकरी के मुताबिक, मेघा की चाची संध्या ने क्विंट को बताया कि इन सब चीजों के बावजूद मेघा उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी। मेघा को डर था कि अगर उसने हार्दिक को छोड़ दिया तो समाज उसे गलत ठहराएगा। मेघा हार्दिक से इतना प्यार करती थी कि उसके बिना रह नहीं सकती थी। इसलिए सब सहते हुए भी उसके साथ रही। हम हार्दिक के खिलाफ केस करना चाहते थे, लेकिन मेघा ने हमें रोक दिया।
जानिए इस हत्या की कहानी मेघा की चाची संध्या की जुबानी…
कर्नाटक के गुलबर्ग में रहने वाली मेघा की चाची संध्या ने बताया कि 12 फरवरी को मेघा ने उन्हें फोन करके बताया था कि वो अपनी मां के अकाउंट में कुछ पैसे ट्रांसफर करेगी। तब मेघा ने ये भी बताया था कि हार्दिक ने उसके साथ लड़ाई-झगड़ा किया और बुरी तरह मारा-पीटा। इसके अगले दिन 13 फरवरी को हार्दिक ने तौलिए से मेघा का गला घोंटकर उसे मार डाला और उसकी बॉडी को बेड-बॉक्स में छिपा दिया। मेघा ने संध्या को बताया था कि हार्दिक ने उसका फोन तोड़ दिया है, इसलिए संध्या ने हार्दिक के फोन पर कॉल किया। हार्दिक ने बताया कि वह घर से बाहर है, घर पहुंचकर संध्या से बात कराएगा। सच यह था कि हार्दिक मेघा को मार चुका था और झूठ बोल रहा था।
हार्दिक ने गुमराह करने मेघा के घर छोड़कर जाने की कहानी बनाई
संध्या ने बताया कि इसके बाद हार्दिक ने रात करीब 10 बजे उसे फोन करके बताया कि मेघा गुस्से में घर छोड़कर चली गई है, 14 फरवरी को शाम चार बजे उसने दोबारा फोन करके बताया कि मेघा घर वापस आ गई है और अभी सो रही है।
यह भी पढ़ें :-बीटीआई ग्राउंड में छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव एवं 20वें राष्ट्रीय किताब मेला के आयोजन
हार्दिक ने धमकी दी कि अगर मेघा को कुछ हुआ तो वो मुझे और परिवार को नहीं छोड़ेगा। हार्दिक मेघा का फोन ठीक कराने के लिए मुझसे 500 रुपए भी ले गया था, ताकि वो उसके दोस्तों का नंबर निकाल सके। मेघा वापस आई या नहीं, ये पूछने के लिए मैंने उस रात 2.30 बजे तक हार्दिक को कई कॉल किए। सुबह करीब 4 बजे हार्दिक ने मुझे बताया कि मेघा आ गई है और सो रही है, लेकिन मुझे कुछ ठीक नहीं लगा। 14 फरवरी को शाम करीब 4 बजे हार्दिक ने संध्या की बेटी कांची को मैसेज भेजकर कहा कि उसने मेघा को मार दिया है और अब खुदकुशी करने जा रहा है। इसके बाद कांची ने रियल एस्टेट एजेंट संजीव कपूर को कॉल किया, जो पुलिस को लेकर आए और मेघा की डेडबॉडी को बेड-बॉक्स में से निकाला।








