रायपुर : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ध्वजारोहण करेंगे। जिला मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्रकुमार प्रातः 09 बजे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री के जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगे। इसके पश्चात् वे प्रातः 9.20 बजे शहीद परिवारों का सम्मान करेंगे।