संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही:- जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के साधवानी में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने नाबालिक को शादी का झांसा देकर अपहरण कर लिया। युवक उसे अपने साथ लेकर एमपी के डिंडोरी चला गया। वहां आरोपित ने नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस पर पुलिस ने एमपी के डिंडोरी में दबिश देकर आरोपी के कब्जे से नाबालिक को छुड़ा लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पूरा मामला थाना गौरेला का है। जहां 16 वर्षीय बालिका के पिता के द्वारा थाना गौरेला में 7 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी नाबालिग पुत्री सुबह घर से बिना बताए कहीं चली गई है। रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना पतासाजी में लिया गया। अपहृत बालिका की पतासाजी की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के द्वारा दिनाक 4 फरवरी को लिए गए अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरेला युवराज तिवारी को तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही का निर्देश दिए थे।
थाना गौरेला की टीम के द्वारा नाबालिग बालिका की पतासाजी करके बालिका को आरोपी अमित टंडिया पिता भुवन लाल टंडिया (20 वर्ष) के कब्जे से डिंडोरी मध्यप्रदेश से खोज निकाला। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही उपरांत प्रकरण में धारा 366,376 भादवि 04,06 पास्को एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्यवाही के बाद बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।