रायपुर : पुराने पंचशील नगर को विधायक कुलदीप जुनेजा ने दिया 51 लाख के सड़क डामरीकरण की सौगात

0
252
पुराने पंचशील नगर को विधायक कुलदीप जुनेजा ने दिया 51 लाख के सड़क डामरीकरण की सौगात

रायपुर : उत्तर विधानसभा में सड़क र्णोद्धार एवम सड़क डामरीकरण कार्य निरंतर चल रही है उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने विगत दिनों पंचशील नगर रहवासियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया था जिसमे जुनेजा को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराए थे जिसका त्वरित संज्ञान लेकर अधिकारियो को बिजली पोल स्थानांतरण, नाली निर्माण व सड़क डामरीकरण के लिए निर्देशित किया था

जुनेजा क्षेत्रवासियो के साथ विधिवत् पूजन कर नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया यह सड़क 51लाख रू से र्णोद्धार किया जाएगा जो की 2600मीटर है यह सड़क 15 साल बाद बन रही है जिसमे जुनेजा ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि घर आंगन से निकलने वाले पानी एव वाहनों के साफ सफाई से बहने वाले पानी पर नियंत्रण करने के सुझाव दिए क्षेत्रवासियों ने जुनेजा का साल एवम निर्धन बच्चो के लिए कॉपी एवम पेंसिल देकर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद नीलम जगत , पार्षद प्रतिनिधी नीलकंठ जगत, एल्डरमैन सुनील छतवानी,कीर्ति जैन ,कमलेश जैन,सुनील व्यास, कृष्णा छूगानी, परमवीर खनूजा,चौबे,शैलेश पटेल क्षेत्रवासी सहित निगम के अधिकारी एव इंजिनियर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here