रायपुर : शहर के मुख्य सड़कों पर होगा डामरीकरण शहरो के आवागमन में होगा आसानी…उत्तर विधानसभा के सभी वार्डो के बाद शहर के मुख्य सड़को का डामरीकरण कार्य का शुभारंभ हो गया है
उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने विधिवत् पूजन कर फल फोड़कर 10करोड़ के सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जल जीवन मिशन के बाद शहर के सड़को की स्थिती बत्तर हो गई थी
हर गली मोहल्ले में ठेकेदारों ने लापरवाही दिखाते कही गड्ढे छोड़े तो कही लेंटर करना अप्रिय घटनाओं से बचने जुनेजा ने शहरो के सड़को की स्थिती से सुधारने के लिए पत्र लिखकर अवगत कराया था यह सड़क जयस्तंभ चौक से तेलघानी नाका, फाफाडीह से जयस्तंभ,आजाद चौक से मौदहापारा, महिला थाना से शास्त्री चौक तक सड़क नवीनीकरण कार्य किया जाएगा..
इसकी रेंज लगभग 14 किमी तक आंकी गई है इस अवसर पर राहुल अग्रवाल,पिंचू मेहता,विक्की दत्ता,ताज खान,नरेंद्र ठाकुर, अय्यूब खान,अमित सोनी, सारिक खान,संजय साहू,सोनू खान,आनंद यादव, संजय गजबिये प्रमुख रूप से उपस्थित थे।