रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूचि जारी कर दिया है…वहीँ, छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है…छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा में भी मोदी गारंटी चलेगी। उन्होंने कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है.. जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव में मैंने सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज की थी, वैसी ही जीत लोकसभा चुनाव में भी मुझे मिलेगी। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, पार्टी ने उन्हें आज तक जो भी जिम्मेदारी सौंपी है, उसका पालन उन्होंने किया है। हम प्रदेश की 11 की 11 लोकसभा सीटें जीतेंगे।