नई दिल्ली: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री व डांसर नोरा फ़तेही आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कार्यालय पहुंची। महाठग सुकेश चंद्रशेखर से लिंक के आरोप में दिल्ली पुलिस अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के बाद नोरा फतेही से पूछताछ करेगी। यह पूरा मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में है। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने जैकलीन फर्नांडिस से करीब आठ घंटे पूछताछ की। जैकलीन के अलावा टीम ने पिंकी ईरानी से भी पूछताछ की थी, जिन्हें कथित तौर पर जैकलीन को ठग सुकेश से मिलवाने के लिए करोड़ों रुपये दिए गए थे। पहले दौर की पूछताछ के दौरान, अधिकारियों ने जैकलीन और पिंकी ईरानी के जवाबों में असमानता पाई है।