Monkeypox : देश की राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स के तीन नए मरीज मिले हैं. इससे दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. न्यूज एजेंसी PTI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. एक सूत्र ने बताया कि फिलहाल मंकीपॉक्स के पांच मरीज लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती हैं.
यह भी पढ़ें :-नारायणपुर : बाल वाटिका में प्रवेश हेतु 10 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
हाल में जांच में मंकीपॉक्स से संक्रमित पायी गई 30 वर्षीय एक नाइजीरियाई महिला, यहां सामने आया इस बीमारी का नौंवा मामला है. सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने बताया, ‘यहां अब तक मंकीपॉक्स के 12 मामले सामने आये हैं.
फिलहाल मंकीपॉक्स के पांच मरीज लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती हैं. वहां किसी भी संदिग्ध मरीज को फिलहाल भर्ती नहीं किया गया है.