spot_img
Homeबड़ी खबरMovie Review: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'...

Movie Review: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज, जानिए दर्शकों की प्रतिक्रिया…

किसी का भाई किसी की जान आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो ही गई. फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. हालांकि सलमान के फैन्स को फिल्म पसंद आ रही है. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला अहम रोल में है. चलिए आपको बताते है ट्विटर पर यूजर्स फिल्म को कितने नंबर दे रहे है.

उमैर संधू ने फिल्म को लेकर कही ये बात

खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले उमैर संधू के अनुसार ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को कुछ अच्छे रिव्यू नहीं दिए है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ओवरसीज सेंसर बोर्ड से पहला रिव्यू किसी का भाई किसी का जान! एक संवेदनहीन परिवार मनोरंजन. KKBKKJ एक बोरिंग फैमिली गाथा है जो सलमान खान की स्टार पावर का फायदा उठाती है. स्क्रीनप्ले और कहानी पूरी तरह उल्टी है! गाने और भी खराब हैं. पूजा हेगड़े परेशान कर रही हैं.

यजर्स ने दिए इतने नंबर

हालांकि कुछ यूजर्स ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा, किसी का भाई किसी की जान सलमान खान की एंट्री सचमुच दिमाग उड़ाने वाली और अद्भुत है. उनका स्टाइल, स्वैग और वो लंबे बाल में काफी डैशिंग लग रहे. ब्लॉकबस्टर. एक अन्य यूजर ने लिखा, कुवैत में वोक्स सिनेमा में किसी का भाई किसी की जान देखी. यह है फायर है. फिल्म में आग का दृश्य… यह एक आश्चर्यजनक ब्लॉकबस्टर होगा…आग लगी दी भाई ने… फिल्म जरूर देखें.

किसी का भाई किसी की जान होगी ब्लॉकबस्टर?

सलमान खान की आखिरी लीड वाली फिल्म दबंग 3, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली. साल 2021 में अंतिम सिनेमाघरों में आई. हालांकि, सलमान ने फिल्म में मुख्य भूमिका नहीं निभाई थी. बता दें कि भाईजान का ईद से खास कनेक्शन है. एक्टर की कुछ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में ईद पर रिलीज हुई हैं. इस बार देखना है कि किसी का भाई किसी की जान ब्लॉकबस्टर साबित होती है या नहीं.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img