जल्‍द जारी होगा MP Board 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट, जानें क्‍या होगी मार्किंग स्‍कीम

Must Read

MP Board : मध्‍य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) अप्रैल के आखिरी सप्‍ताह तक एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के पर‍िणाम (MP Board 10th, 12th Results 2022) घोष‍ित कर सकता है. परीक्षा में बैठने वाले छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर देख सकेंगे.

MP Board : रिजल्‍ट चेक करने के लिए

अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्‍म तिथ‍ि एंटर करना होगा. एमपी बोर्ड ऑनलाइन विषयवार रिजल्‍ट जारी करेगा. लेकिन ओरिजनल मार्कशीट के लिए छात्रों को स्‍कूल से संपर्क करना होगा.

जल्‍द जारी होगा MP Board 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट, जानें क्‍या होगी मार्किंग स्‍कीम

मध्‍य प्रदेश बोर्ड ने रिवाइज्‍ड मार्किंग स्‍कीम जारी की है. इसके तहत थ्‍योरी विषयों के लिए 80 अंक और 20 अंक प्रैक्‍ट‍िकल और प्रोजेक्‍ट के लिए होंगे. (MP Board ) जो विषय प्रैक्‍ट‍िकल के साथ हैं, उनके थ्‍योरी एग्‍जाम के लिए 70 और प्रैक्‍ट‍िृकल के लिए 30 अंक होंगे.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles