MP News : मध्य प्रदेश से एक दर्दनाक हादसे की जानकरी सामने आई है दरअसल, छतरपुर में 36 वर्षीय युवक की छत से गिरने से मौत हो गई। वह बुधवार रात को खाना खाकर छत पर टहल रहा था। परिजन आशंका जता रहे हैं कि टहलने के दौरान पड़ोस वाले घर में गिर गया होगा। पड़ोस में कोई नहीं रहता है, इसी कारण किसी को युवक के गिरने का पता नहीं चला। वह रातभर वहीं तड़पता रहा और उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें :-MP News : गुना में दर्दनाक सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत
बताया जा रहा है कि पुरानी गल्ला मंडी मस्जिद के बगल में रहने वाला मनीष अग्रवाल करीब 25 फीट ऊंचाई से नीचे गिरा। सुबह 6 बजे परिजनों को उसकी मौत का पता चला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बना कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।