MP Politics : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका…शिवपुरी के कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के बाद अब नर्मदापुरम से बीजेपी के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने पार्टी छोड़ दी है। शुक्रवार को उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वे मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा के भाई हैं। वे भाजपा से दो बार विधायक रह चुके हैं।