मुंबई: अभिनेता मनोज बाजपेयी ने शुक्रवार को बताया कि उनका ट्विटर खाता ‘हैक’ हो गया है। बाजपेयी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर यह जानकारी दी और अपने ‘फॉलोअर्स’ से उनके ट्विटर खाते के बहाल होने तक उससे मिलने वाले किसी संदेश पर कोई प्रतिक्रिया न देने का आग्रह किया।
बाजपेयी (53) ने कहा, ‘‘ मेरा ट्विटर खाता हैक हो गया है। उसके बहाल होने तक खाते से मिलने वाले किसी भी संदेश पर कोई प्रतिक्रिया न दें। उसे बहाल करने की कोशिश की जा रही है। मैं आपको अद्यतन जानकारी देता रहूंगा। शुक्रिया।’ मनोज बाजपेयी जल्द ही फिल्म ‘जोरम’ में नजर आएंगे। अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम (आईएफएफआर) 2023 में इसका ‘वर्ल्ड प्रीमियर’ किया जाएगा।