spot_img
HomeBreakingMumbai International Airport का सर्वर करीब 50 मिनट तक रहा डाउन

Mumbai International Airport का सर्वर करीब 50 मिनट तक रहा डाउन

Mumbai International Airport Server Down : मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया, जब लंबे समय के लिए वहां का सर्वर डाउन हो गया. हालांकि कुछ देर बाद उसे बहाल कर लिया गया है.

दरअसल मिली जानकरी के मुताबिक मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सर्वर करीब 50 मिनट तक के लिए डाउन रहा. इस दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया, सर्वर डाउन होने की वजह से काफी भीड़ बढ़ गयी. हालांकि इस दौरान भीड़ को अच्छी तरह से कंट्रोल कर लिया गया. कोई भी अराजकता जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई. प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए मैनुअल पास जारी कर दिया गया था.

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में कुछ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डीआईजी श्रीकांत किशोर ने बताया, सर्वर डाउन होने की वजह से सभी काउंटरों में यात्रियों की लंबी कतार लग गयी थी.

वहीँ मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सर्वर डाउन होने की वजह सामने आ गयी है. बताया जा रहा है कि ऑप्टिक फाइबर केबल में खराबी आ जाने की वजह से सर्वर डाउन हुआ.

सूरजपुर : पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एण्ड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय, मदनपुर और सिलफिली में किया गया खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सर्वर डाउन होने की वजह से एयरलाइंस भी प्रभावित हुए. विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया, सभी एयरलाइंस प्रभावित हुए हैं. इधर सर्वर डाउन होने से परेशान यात्रियों ने ट्वीट कर ताजा स्थिति के बारे में जानकारी ली.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img