Mumbai: आरपीएफ कांस्टेबल ने की एक उप निरीक्षक की हत्या…

0
300

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल ने 56 वर्षीय उप निरीक्षक की कथित तौर पर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कल्याण के सहायक पुलिस आयुक्त उमेश माने पाटिल ने बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे कल्याण क्षेत्र के कोलसेवाड़ी स्थित अपने बैरक में वासवराज गर्ग मृत पाये गये जिन्हें अंबरनाथ शहर में तैनात किया गया था।

पुलिस के मुताबिक इस मामले में संदिग्ध पंकज यादव (35) को हिरासत में लिया गया जो रोहा में तैनात है। पुलिस की एक विज्ञप्ति के अनुसार, गर्ग बुधवार की रात अपने बैरक में अकेले गाने सुन रहे थे, तभी आरोपी उसके कमरे में घुस गया और कथित तौर पर लकड़ी के लट्ठ से उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। कोलसेवाडी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here