मुंबई: उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस और आउटफिट को लगातार ट्रोल हो रही हैं. उनके फैशन सेंस की वजह से उन्हें रेप थ्रेट और पब्लिक के बीच मारने की धमकियां मिल रही हैं. इस लेकर उन्होंने महाराष्ट्र महिला आयोग को शिकायत की है और उनसे अपील है कि वह मुंबई पुलिस को आदेश दें कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाई. पैपराजी विरल भयानी के मुताबिक, उर्फी जावेद ने महाराष्ट्र महिला आयोग के शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें कहा गया है कि बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने राजनीतिक फायदे के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
उर्फी जावेद ने अपने शिकायत पत्र में महिला आयोग से मांग की है कि उन्हें सुरक्षा दी जाए और मुंबई पुलिस को उनकी शिकायत को गंभीरता से लेने के आदेश दें. उर्फी की शिकायत पर महाराष्ट्र महिला आयोग ने एक्शन लिया है. महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चकनाकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उर्फी ने उनके ट्वीट को रिट्वीट किया है.